सतना। देशभर में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. प्रसाशनिक अमला और पुलिस सहित कई विभाग के लोग कोरोना को हराने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं. जिसके चलते जिले के कुछ समाजसेवियों ने स्वास्थ्य विभाग को पीपीई कीट प्रदान की हैं, ताकि लोगों को कोरोना से बचाने वाले भी कोरोना से सुरक्षित रहें.
समाजसेवियों ने स्वास्थ्य विभाग को दी 50 पीपीई किट कोरोना वायरस पूरी दुनिया में भयानक रूप ले चुका है. पूरी दुनिया कोरोना वायरस से युद्ध स्तर पर लड़ रही है. कोरोना को रोकने के लिए देशभर में जहां लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है.
पुलिस एक ओर जहां लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं, वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को सेवा में दिनरात लगा हुआ. इन्ही के स्वास्थ की चिंता जताते हुए समाज सेवी संस्था ने 50 पीपीई कीट प्रदान की हैं.
कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर बरसा है. कोरोना वायरस के चलते देश में अभी तक तीन हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है, वहीं पूरे देश में करीब 96 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसी तहर मध्यप्रदेश में 248 मौत हो चुकी है, जबकि करीब पांच हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं.