मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी में पक्षियों को मिले पानी, समाजसेवी संस्था ने लगाए एक हजार मिट्टी के सकोरे - water system

सतना जिले की समाज सेवी संस्था ने पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी आसानी से मिले, इसके लिए एक हजार सकोरे लगाए हैं. समाजसेवियों के इस पहल से पक्षियों को काफी राहत मिलेगी.

Social service organization has put one thousand efforts to provide water to birds in satna
पक्षियों को पानी देने समाजसेवी संस्था ने लगाए एक हजार सकोरा

By

Published : May 1, 2020, 1:23 PM IST

Updated : May 1, 2020, 2:00 PM IST

सतना।गर्मी के मौसम में जीव-जन्तुओं का भी हाल बेहाल है, जिसे देखते हुए सतना जिले में समाजसेवी संस्था की एक अनोखी पहल सामने आई है. संस्था के लोग गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करने का काम कर रहे हैं. समाजसेवियों ने एक हजार मिट्टी के सकोरे लगाने का संकल्प लिया, जिससे पक्षियों को पानी और दाना मिल सकेगा.

समाजसेवी संस्था ने लगाए एक हजार सकोरा

पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था

सतना शहर के सिविल लाइन चौपाटी में समाज सेवी संस्था ने करीब दर्जनभर मिट्टी के सकोरा लगाएं और उसमें पानी भी डाला, जिससे पक्षियों को पानी मिल सके. गर्मियों के दिनों में भोजन से ज्यादा पानी की आवश्यकता हर जीव-जंतु को होती है और गर्मी शुरू होते ही हर पशु-पक्षी पानी की तलाश में लगे रहते हैं.

पक्षियों को मिलेगी राहत


प्रकृति को जीवित रखने के लिए करे हर संभव प्रयास

नगर निगम उपायुक्त विशाल सिंह ने कहा कि, जरूरी नहीं है कि मिट्टी का सकोरा ही हो, आप किसी बर्तन में भी पानी और दाना रख सकते हैं, क्योंकि, अगर प्रकृति है तो हम सब हैं. प्रकृति के अंदर रहने वाले सभी जीव जंतु एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं, ऐसे में हमें जीव जंतुओं को जीवित रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए.
.

Last Updated : May 1, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details