सतना। लॉकडाउन 4.0 में दी गई छूट जिले वासियों पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बैंकों के बाहर उमड़ रही लोगों की भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है. वहीं प्रशासन इसे नजरअंदाज करता नजर आ रहा है.
सतना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अभी कोरोना के 12 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. यह सभी अभी स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं और इनका उपचारा किया जा रहा है.