सतना। नागौद थाने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लॉकअप के अंदर सो रहे एक आरोपी को सांप ने डंस लिया. आनन फानन में पुलिस कर्मी आरोपी को लेकर नागौद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्रथामिक इलाज के बाद उसे बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल बिरला अस्पताल में युवक का इलाज जारी है. आरोपी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
सतना: थाने के अंदर आरोपी को सांप ने डंसा, मचा हड़कंप - सतना न्यूज
सतना के नागौद थाने में छेड़छाड़ के मामले में हिरासत में लिए गए एक आरोपी को लॉकअप में सोते वक्त सांप ने डंस लिया. आनन फानन में पुलिस कर्मी आरोपी को लेकर नागौद स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्रथामिक इलाज के बाद उसे बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
![सतना: थाने के अंदर आरोपी को सांप ने डंसा, मचा हड़कंप Snake bites accused of molestation inside police station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8561903-thumbnail-3x2-raj.jpg)
थाने के अंदर आरोपी को सांप ने काटा
बता दें कि, रजनीश चौधरी नाम के इस युवक को पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में लिया था. आरोपी देर रात लॉकअप के अंदर सो रहा था, तभी सांप ने उसे डंस लिया. दरअसल हर बार बरसात के मौसम में नागौद थाना जल मग्न हो जाता है. जिसकी वजह से जीव जंतु का खतरा थाना परिसर में बना रहता है. यह हालत कई वर्षो से हैं, इसके बावजूद भी आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया.