मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: तिलकोत्सव कार्यक्रम में विवाद, वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी, 6 घायल

सतना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र देउमऊ ग्राम में तिलकोत्सव कार्यक्रम में जमकर विवाद हो गया, वाहनों में तोड़फोड़ और आग लगा दी गई. साथ ही 6 के करीब लोग घायल भी हो गए.

Six people injured after Demolition in Tilakotsav program in Satna
तिलकोत्सव कार्यक्रम में विवाद

By

Published : Dec 4, 2020, 12:23 PM IST

सतना :जिले के रामपुर थाना क्षेत्र देउमऊ ग्राम में तिलकोत्सव कार्यक्रम में जमकर विवाद हो गया, वाहनों में तोड़फोड़ और आग लगा दी गई. साथ ही 6 के करीब लोग घायल भी हो गए. जिसमे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

गाड़ियों में तोड़फोड़

तिलकोत्सव कार्यक्रम में विवाद
सतना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र देउमऊ ग्राम में गुरुवार को सिंह परिवार में तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद बातों ही बातों में झगड़ा शुरू हो गया.

तिलकोत्सव कार्यक्रम में विवाद

इस विवाद में जमकर लाठी-डंडे भी चले, करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, और करीब 4 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया. जिसमें एक वाहन को आग के हवाले भी कर दिया गया है. घटना में घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details