मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: SIT टीम ने शुरू की सिंहपुर गोलीकांड की जांच - कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा

सतना जिले के सिंहपुर थाने में आरोपी की मौत के मामले की जांच एसआईटी टीम द्वारा शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार को आर्थिक मदद की गई है.

SIT team started investigation of Singhpur firing
एसआईटी टीम ने शुरू की सिंहपुर गोलीकांड की जांच

By

Published : Oct 1, 2020, 10:24 PM IST

सतना। सतना जिले के सिंहपुर थाने के अंदर हुई चोरी के आरोपी की गोली लगने से मौत के मामले में एसआईटी टीम गठित की गई है. गुरुवार को एसआईटी ने सिंहपुर थाने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल सिंहपुर थाने के अंदर रविवार की देर रात चोरी के आरोपी राजपति कुशवाहा की टीआई विक्रम पाठक के सर्विस रिवाल्वर से गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिजन और कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा जांच की मांग को लेकर अड़े रहे. कलेक्टर और एसपी ने विधायक के घर पहुंचकर मामले की जांच का भरोसा दिलाया. जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक लाख रुपए की रेडक्रॉस से तत्कालीन मदद दी गई और मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी में सहायिका की नौकरी देने का वचन दिया है.

बता दें कि, पूरे मामले की न्यायिक जांच के साथ पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर डीएसपी रैंक के अधिकारी से मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जिसको लेकर गुरुवार को एसआईटी टीम सिंहपुर थाने पहुंची और रीवा जिले सिरमौर एसडीओपी पीएस परस्ते की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details