सतना।सीधी बस हादसे में घायल 2 लोगों को गंभीर हालत में सतना एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस की मदद से बेहतर उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया है. दोनों घायलों में से एक पटवारी और दूसरी कोल समाज की महिला है. बता दें कि शुक्रवार की रात रीवा-सीधी मोहनिया टनल के पास हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकी कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों गंभीर को रीवा मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस की मदद से सतना एयरपोर्ट लाया गया. जहां 2 अलग-अलग एयर एंबुलेंस की मदद से दोनों गंभीर रूप से घायल पटवारी प्रमोद पटेल उम्र 34 वर्ष और कोल समाज की महिला विमला कोल उम्र 40 वर्ष को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली एम्स एयरलिफ्ट किया गया.
सीधी सड़क हादसा: सतना जिले में शुक्रवार के दिन शबरी जयंती को लेकर कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन किया गया था . इस आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह सहित बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से कोल समाज के लोगों को बसों एवं गाड़ियों के माध्यम से लाया गया था. कार्यक्रम समापन के बाद बसों के माध्यम से कोल समाज के लोगों को उनके घर पहुंचाया जा रहा था. शुक्रवार की रात रीवा-सीधी टनल के पास 3 बसों को रोका गया था, जहां पर यात्रियों को चाय नाश्ता और पानी दिया जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार हाईवा ने लोगों को अपने आगोश में ले लिया, घटना में करीब 40 लोग घायल हुए हैं और 14 लोगों की मृत्यु हुई है.