सतना। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा हवाई मार्ग से सतना पहुंचे और सतना से सड़क मार्ग से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के घर लता गांव के लिए रवाना हुए. सभी नेता मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी लागू नहीं करने की बात पर शिवराज सिंह ने कहा कि ये असंवैधानिक है, सीएए संसद का बनाया हुआ कानून है और हर हालत में हर प्रदेश को लागू करना पड़ेगा.
CAA को लेकर बोले शिवराज, कहा- 'संसद का बनाया हुआ कानून सबको करना पडे़गा लागू '
पूर्व सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मंगलवार को मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव पहुंचे, यहां शिवराज ने CAA और NRC को प्रदेश में लागू न करने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ सतना पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा कि 'ये सत्यानाश की सरकार है. इन्होंने 2 लाख 35 हजार का बजट पास किया है, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाएं हैं, शराब के दाम बढ़ाए और इसके बाद भी कह रहे हैं कि खजाना खाली है'. शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोई औरंगजेब का राज नहीं है कि खजाना लूट लिया जाए सरकार सिर्फ खाली खजाना का जुमला ले लिया है.