मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकर ने अपने ही मालिक को जिंदा जलाने का किया प्रयास, पुलिस कर रही जांच - सनसनी खेज मामला

सतना में नौकर ने मालिक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की. जिसका इलाज अस्पताल मे जारी है. पुलिस मामले की जांच में जु़टी हुई है.

Servant attempts to burn his own boss alive in Satna
नौकर ने मालिक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश

By

Published : Jan 5, 2020, 5:39 AM IST

सतना। जिले के मैहर मे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां नौकर ने अपने ही मालिक को जिंदा जलाने का प्रयास किया. जिसके बाद मालिक अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मामले की सुचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नौकर ने मालिक को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश

जिले के धार्मिक नगरी मैहर देवी धाम में स्थित साईं भोजनालय में दो नौकरों के बीच विवाद में दखल देना महंगा पड़ गया. मालिक के दखल के बाद नौकर तो शांत हो गए. मगर उसी में से नौकर टिंकू सेन मालिक के खिलाफ ही बड़ी साजिश रच डाली. होटल के मालिक हितेंद्र सेन को सोते समय पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. गनीमत थी कि जान बच गई. हितेंद्र को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होटल मालिक के परिजन मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. नौकर टिंकू के नाम पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details