मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिरला सीमेंट फैक्ट्री में हंगामा, हड़ताल पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड्स की गिरफ्तारी - सतना समचार

अपनी मांगों को लेकर मैहर स्थित बिरला सीमेंट फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड हड़ताल पर हैं. गार्ड अपनी नौकरी पक्की करवाने के लिए लामबंद हुए हैं. इसके अलावा कई अन्य मांगें भी हैं. हड़ताल की जानकारी लगते ही फैक्ट्री के गेट पर पुलिस बल को तैनात किया गया.

मैहर में एमपी बिरला सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू

By

Published : Jun 19, 2019, 8:25 PM IST

सतना। मैहर में एमपी बिरला सीमेंट कंपनी में अपनी मांगों को लेकर फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड हड़ताल पर हैं. गार्ड अपनी नौकरी पक्की करवाने के लिये लामबंद हुये हैं. इसके अलावा भी उनकी कई अन्य मांगें हैं. हड़ताल की जानकारी लगते ही फैक्ट्री के गेट पर पुलिस बल पहुंच गया और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि थोड़ी देर के बाद सभी को रिहा कर दिया गया. हड़ताल कर रहे सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक किसी भी हाल में हड़ताल खत्म नहीं होगी.

बिरला सीमेंट फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड हड़ताल पर हैं.
ये है मामला-
  • एमपी बिरला सीमेंट फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड्स हड़ताल पर.
  • नौकरी परमानेंट करने की मांग
  • कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने के कारण कंपनी की पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, सुरक्षाकर्मी उन सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.
  • सभी आक्रोशित सुरक्षाकर्मी फैक्ट्री का गेट बंद करके बैठ गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें किया गिरफ्तार.
  • प्रशासन ने हड़ताल करने वालों को समझाइश दी. फैक्ट्री प्रबंधन ने साधी चुप्पी.
  • हड़ताली सुरक्षा गार्ड्स को गिरफ्तार कर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में बनी अस्थायी जेल में लाया गया.
  • थोड़ी देर बाद हड़तालियों को छोड़ दिया गया.
  • सुरक्षा गार्ड्स ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर ही रहने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details