सतना। जिले के बिरसिंहपुर कस्बे के पिपरीटोला गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां प्राइवेट जूनियर कॉन्वेंट स्कूल की तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 24 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं. ये घटना बस के ओवरलोडेड होने और बस चालक के नशे में होने से हुई है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कूल बस, करीब 24 से अधिक बच्चे घायल
सतना जिले के बिरसिंहपुर में प्राइवेट जूनियर कॉन्वेंट स्कूल की तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 24 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं.
आसपास के लोगों ने मासूम बच्चों को उपचार के लिए बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है.
सतना जिले के बिरसिंहपुर में इसके पहले भी स्कूली वाहन से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें 6 बच्चों की मौत हुई थी, लेकिन इसके बावजूद भी जिलेभर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के चलते स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.