सतना। नगर निगम क्षेत्र में घनी आबादी के बीच शहर भर में 24 से ज्यादा आरा मशीनें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं. नगर निगम इन सभी से किसी प्रकार का टैक्स भी नहीं ले रही है. यह सभी आरा मशीनें बिना टैक्स के संचालित हो रही हैं. जबकि शासन का निर्देश है कि शहरी क्षेत्र में बड़े उद्योग व्यापार संचालित नहीं किए जा सकते हैं. इसके बावजूद भी बड़ी-बड़ी आरा मशीनें शहर में नगर निगम सीमा के अंदर संचालित हो रही हैं.
शहर में चल रही इन सभी आरा मशीनों की वजह से शहरभर में प्रदूषण हो रहा है, लेकिन इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. सुरक्षा के किसी भी मापदंड का यहां पालन नहीं किया जा रहा है. बता दें कि इन मशीनों में कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे आसपास के दुकानदारों और घरों को भी नुकसान हुआ है. इसके बावजदू प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सुरक्षा के उपकरण नहीं होने के चलते किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता.