मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीन - Satna saw machine Illegal

सतना नगर निगम क्षेत्र में कई आरा मशीनें संचालित हो रही हैं. जबकि शासन के सख्त निर्देश हैं कि शहरी क्षेत्र में बड़े उद्योग व्यापार संचालित नहीं किए जा सकते हैं.

Saw machine operating illegally in Satna Municipal Corporation area
नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मशीन

By

Published : Sep 11, 2020, 2:22 PM IST

सतना। नगर निगम क्षेत्र में घनी आबादी के बीच शहर भर में 24 से ज्यादा आरा मशीनें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं. नगर निगम इन सभी से किसी प्रकार का टैक्स भी नहीं ले रही है. यह सभी आरा मशीनें बिना टैक्स के संचालित हो रही हैं. जबकि शासन का निर्देश है कि शहरी क्षेत्र में बड़े उद्योग व्यापार संचालित नहीं किए जा सकते हैं. इसके बावजूद भी बड़ी-बड़ी आरा मशीनें शहर में नगर निगम सीमा के अंदर संचालित हो रही हैं.

नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मशीन

शहर में चल रही इन सभी आरा मशीनों की वजह से शहरभर में प्रदूषण हो रहा है, लेकिन इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. सुरक्षा के किसी भी मापदंड का यहां पालन नहीं किया जा रहा है. बता दें कि इन मशीनों में कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे आसपास के दुकानदारों और घरों को भी नुकसान हुआ है. इसके बावजदू प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सुरक्षा के उपकरण नहीं होने के चलते किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता.

नगर निगम सीमा में संचालित होने वाले सभी उद्योग व्यापार से सीमा शुल्क की वसूली की जाती है, लेकिन आरा मशीन संचालकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. नगर निगम प्रशासन इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं करता.

अभी तक जितनी भी कार्रवाई की गई हैं, वह सभी खानापूर्ति तक ही सीमित रह गई हैं. घनी आबादी के बीच शहरी क्षेत्र के लिए यह मशीनें एक बड़े खतरे के रूप में हैं. अगर ऐसे में कोई भी आगजनी की बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं, तो इसे कैसे बचा जाएगा. यह एक बड़ा सवाल है.

मामले में नगर निगम के सहायक आयुक्त वीरेंद्र तिवारी से बात की गई, उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर इन सभी मशीनों को संचालित होना चाहिए. हालांकि कई बार इन पर खानापूर्ति के नाम पर कार्रवाई जरूर होती है, जो कि सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details