मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ सतना का लाल धीरेंद्र त्रिपाठी - धीरेंद्र अमरपाटन निवासी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सतना के धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए. हमले में धीरेंद्र सहित एक और जवान शहीद हुआ है.

Dhirendra Tripathi
धीरेंद्र त्रिपाठी

By

Published : Oct 5, 2020, 9:45 PM IST

सतना।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सतना का एक जांबाज बेटा धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गया. धीरेंद्र अमरपाटन के पड़िया गांव के रहने वाले थे. उनके साथ एक और जवान शैलेंद्र कुमार जो उत्तरप्रदेश के रायबरेली का रहने वाला था, वो भी शहीद हो गया.

शहीद धीरेंद्र सीआरपीएफ के जवान थे, उसकी बटालियन श्रीनगर में तैनात थी. सोमवार को आतंकियों ने फिर पुलवामा पर हमला किया, जिसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए. उधर सीआरपीएफ ने शहीद के पिता को फोन पर जानकारी दे दी है. शहीद धीरेंद्र के पिता बालाघाट में पदस्थ हैं.

जानकारी के मुताबिक पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे. तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए, जबकि पांच घायल हैं, इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details