सतना।सतना में नगरीय निकाय के उपचुनाव में वार्ड 43 में कांग्रेस को जीत मिली है. बता दें कि यहां से उमेश मलिक ने 17 जुलाई को 2022 पार्षद का चुनाव जीता था. इसके बाद करीब 7 माह तक वह पार्षद पर रहे. 7 माह के अंदर उमेश मालिक का लंबी बीमारी के चलते 26 जनवरी 2023 को निधन हो गया. इसके बाद वार्ड क्रमांक 43 का उपचुनाव तय हुआ. उपचुनाव में मृतक के बेटे सौरभ मलिक उर्फ गोल्डी को कांग्रेस पार्टी ने पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया तो वहीं बीजेपी ने पूर्व में हारे हुए पार्षद पद के प्रत्याशी राजेंद्र दहिया को उम्मीदवार घोषित किया.
दोनों दलों ने लगाया पूरा जोर :दोनों पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाकर ताल ठोकी. उपचुनाव का मतदान 13 जून को हुआ और 16 जून को मतगणना पूरी हुई. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 709 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ उर्फ गोल्डी मलिक को 1275 वोट प्राप्त हुए. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र दहिया को 566 वोट प्राप्त हुए. दोनों ही पार्टियों ने वार्ड के चुनाव को लेकर अपना अपना जोर लगाया था. लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद भी बीजेपी हार गई.