मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna Tehsildar Death: सतना में तिरंगा यात्रा के बाद तहसीलदार को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

सतना के बिरसिंहपुर तहसील में पदस्थ तहसीलदार की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई. प्रशासन ने तहसीलदार के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.

Satna Tehsildar Death
तिरंगा यात्रा के बाद तहसीलदार को आया अटैक

By

Published : Aug 13, 2023, 9:49 PM IST

तिरंगा यात्रा के बाद तहसीलदार को आया अटैक

सतना। जिले के बिरसिंहपुर तहसील में पदस्थ तहसीलदार की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई. बता दें भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे तिरंगा यात्रा में तहसीलदार शामिल हुए थे. जहां तहसीलदार को हार्ट अटैक आया है, आनन-फानन में तहसीलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. तहसीलदार ने पांच दिन पहले ही यहां ज्वाइन किया था. तहसीलदार के निधन के बाद प्रशासन ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है.

तिरंगा यात्रा में तहसीलदार को आया अटैक: भारत सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शासन-प्रशासन के द्वारा लोगों के घरों में तिरंगा लगाने और तिरंगा के प्रति जागरूकता को लेकर रैली और आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के तहत सतना जिले के हर तहसील में जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी दौरान रविवार को बिरसिंहपुर तहसील में पदस्थ प्रभारी नायब तहसीलदार केके पटेल सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा बिरसिंहपुर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग शामिल हुए थे, तिरंगा यात्रा के बाद तहसीलदार जैसे नाश्ते के लिए एक दुकान पर रुके. इसी दौरान उन्हें अटैक आया और आनन-फानन में मौजूद लोगों द्वारा नायब तहसीलदार के के पटेल को बिरसिंहपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

यहां पढ़ें...

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: यहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर सतना बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बिरला हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने नायब तहसीलदार की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा सहित अपर कलेक्टर, निगमायुक्त, एसडीम सहित अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. आपको बता दें कि तहसीलदार केके पटेल की उम्र करीब 56 वर्ष और सीधी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. तहसीलदार ने विगत 5 दिन पहले दिनांक 8 अगस्त को ज्वाइन किया था और आज उनका दुखद निधन हो गया. इस घटना के बाद पूरे जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई. प्रशासन द्वारा तहसीलदार के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इस बारे में एसडीएम नीरज खरे ने बताया कि "बिरसिंहपुर तहसील के हमारे प्रभारी नायब तहसीलदार केके पटेल तिरंगा यात्रा और एक मेले के दौरान ड्यूटी पर थे और उन्हें अचानक अटैक की प्रॉब्लम हुई और उन्हें हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हो चुकी है. हाल में ही उन्होंने बिरसिंहपुर तहसील में ज्वाइन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details