सतना। जिले के बिरसिंहपुर तहसील में पदस्थ तहसीलदार की हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई. बता दें भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे तिरंगा यात्रा में तहसीलदार शामिल हुए थे. जहां तहसीलदार को हार्ट अटैक आया है, आनन-फानन में तहसीलदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. तहसीलदार ने पांच दिन पहले ही यहां ज्वाइन किया था. तहसीलदार के निधन के बाद प्रशासन ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है.
तिरंगा यात्रा में तहसीलदार को आया अटैक: भारत सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शासन-प्रशासन के द्वारा लोगों के घरों में तिरंगा लगाने और तिरंगा के प्रति जागरूकता को लेकर रैली और आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के तहत सतना जिले के हर तहसील में जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी दौरान रविवार को बिरसिंहपुर तहसील में पदस्थ प्रभारी नायब तहसीलदार केके पटेल सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा बिरसिंहपुर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग शामिल हुए थे, तिरंगा यात्रा के बाद तहसीलदार जैसे नाश्ते के लिए एक दुकान पर रुके. इसी दौरान उन्हें अटैक आया और आनन-फानन में मौजूद लोगों द्वारा नायब तहसीलदार के के पटेल को बिरसिंहपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.