मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna Suicide: महिला ने दो मासूमों के साथ की जान देने की कोशिश,पति करने जा रहा था साली से शादी

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ जान देने की कोशिश की. महिला का पति अपनी साली से दूसरी शादी करना चाह रहा है. इससे क्षुब्ध होकर उसने अपनी दोनों मासूमों सहित जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. अस्पताल में तीनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

woman tried to kill herself with 2 innocents
महिला ने दो मासूमों के साथ की जान देने की कोशिश

By

Published : Jan 28, 2023, 9:04 PM IST

महिला ने दो मासूमों के साथ की जान देने की कोशिश

सतना। जिले में एक महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के सहित जहर खा लिया. आनन-फानन में महिला सहित उसकी दोनों मासूम बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर सभी का उपचार जारी है. महिला बताया कि उसके पति दूसरी शादी कर रहे हैं. इसलिए उसे यह आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

महिला की 2018 में हुई थी शादीःमिली जानकारी के अनुसार सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पतेरी महादेव निवासी पूनम प्रजापति नामक महिला ने आज अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ चूहा मार दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. उक्त महिला की शादी वर्ष 2018 में सेवक लाल प्रजापति से हुई थी. उसकी दो बच्चियां भी है, पहली बच्ची 2 साल की और दूसरी बच्ची 2 माह की है. पूनम की माने तो उसके पति उसकी सगी बहन यानी अपनी साली से दूसरी शादी करने की बात कह रहे हैं. जिसकी वजह से हमने अपनी बच्चियों के साथ जहर खाया है. हालांकि पूनम प्रजापति और उसकी दोनों मासूम बच्चियों का उपचार सतना जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. जहां पर तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Gwalior: पत्नी से तंग आकर रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक,आरपीएफ की टीम ने बचाई जान

पति साली से करना चाह रहा है दूसरी शादीः इस मामले पर तहसीलदार बीके मिश्रा ने बताया कि मुझे अस्पताल की चौकी से फोन आया था कि एक महिला जिसका नाम पूनम प्रजापति है. उसने कीटनाशक पदार्थ खा लिया है. जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है. हमने महिला का बयान दर्ज किया है. जिसमें महिला ने बताया कि उसका पति सेवक लाल प्रजापति उसकी सगी छोटी बहन से शादी करना चाह रहा है. हमने और परिवार वालों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह मानने तो तैयार नहीं है. ऐसी स्थिति मैं कहां जाती और कैसे अपनी इन दो छोटी बच्चियों का पालन-पोषण करती. मुझे कोई रास्ता सुझाई नहीं दे रहा था. इसलिए परेशान होकर हमें यह जोखिमभरा कदम उठाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details