सतना।चोरी के शक में एक युवक को पुलिस अपने हिरासत में लिया था, और इसी दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी, इस मामले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन के आर्देश के बाद सतना एसपी रियाज इकबाल को हटा दिया गया है. सतना के सिंहपुर थाना में पुलिस हिरासत में युवक की गोली लगने से मौत के बाद परिजनों से जमकर बवाल मचाया था. मृतक के परिजन ने थाना प्रभारी पर शराब के नशे में गोली चलाने का आरोप लगाये थे. जिसके बाद अब इस मामले में एसपी को भी हटा दिया गया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने थाना प्रभारी विक्रम पाठक को निलंबित कर दिया है. लेकिन आक्रोशित परिजनों ने नागौद-कालिंजर हाइवे पर चक्काजाम जमकर हंगामा किया. मामले में न्यायिक जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए है. पुलिसे के मुताबिक इस मामले पर सुबह से बवाल चल रहा था और देर शाम तक मृतक के परिजन रीवा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम कर पंचनामा कार्रवाई की जा रही.