सतना। एसपी रियाज इकबाल ने सतना पुलिसकर्मियों के लिए एक नई सौगात दी है. सेहत को ध्यान रखते हुए सतना पुलिस कर्मियों के लिए अन्नपूर्णी की शुरूआत की है. जहां कम कीमत पर पुलिसकर्मियों को अच्छा खाना मिलेगा. इसके लिए जल्द ही सभी थानों में मेज की व्यवस्था की जा रही है.
सतना पुलिस कर्मियों के लिए एक नई सौगात एसपी रियाज इकबाल द्वारा दी गई है. सतना जिले के दूरस्थ थाना के पुलिस कर्मियों को अन्नपूर्णा में कम कीमत पर अच्छा भोजन मिलने की शुरुआत की गई. इसके लिए सतना एसपी द्वारा जिले के दूरस्थ थाना प्रभारियों को जल्द ही थाने के आसपास मेज बनवाने के निर्देश दे दिए गए हैं. थाना प्रभारी ने इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया है.
पन्ना और सिंगरौली में बन चुका है अन्नपूर्णा
पुलिसकर्मियों को बाहर से कम कीमत पर अच्छा खाना नसीब होगा. इसके मेंटेनेंस के लिए सतना पुलिस फंडिंग और पुलिस कर्मियों द्वारा भी इसमें कम कीमत देकर किया जाएगा. बता दें इसके पहले एसपी रियाज इकबाल ने सिंगरौली और पन्ना में इसकी शुरूआत कर चुके हैं. वहीं अब सतना जिले में चित्रकूट में डकैती इलाके से अन्नपूर्णा की शुरूआत हो चुकी है.
सतना पुलिस ने शुरू की अनूठी पहल
पुलिसकर्मियों को मिलेगा अच्छा खाना
एसपी रियाज इकबाल का कहना है कि जिले के दूरस्थ थाना जैसे चित्रकूट एडी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को खाना खाने में काफी दिक्कत होती है. अगर कोई पुलिसकर्मी देर रात काम से वापस लौटता है तो उसे होटल का पुराना और ठंडा खाना खाना पड़ता है. जिससे वह बीमार भी हो जाते हैं और काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लिहाजा सतना पुलिस द्वारा अन्नपूर्णा की शुरुआत की गई है.
थाना प्रभारियों को दिए अन्नपूर्णा शुरू करने के निर्देश
जिसमें जिले के थाना प्रभारियों को इसको जल्द से जल्द तैयार कराने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगस्त में ही अन्नपूर्णा की शुरुआत कर दी जाएगी. यह सतना पुलिस की अनूठी पहल है, जिसका लाभ दस्यु प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा. जो पुलिसकर्मी महीने के 4 से 5 हजार रुपए खर्च कर बाहर खाना खाते हैं. उन्हें दो हजार से 25 सौ में कम समय पर अच्छा खाना मिलेगा