सतना।आखिकार सतना गोलीकांड मामले में तमाम गतिरोधों के बाद बुधवार शाम को प्रशासन की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ कर दिया गया. इस दौरान कलेक्टर अजय कटेसरिया के साथ ही जिले के नवागत सतना एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.
72 घंटे तक मामले में तमाम उठापटक और राजनीति के साथ ही मामले में इंसाफ को लेकर मृतक के परिजन व सतना कांग्रेस नेता सिद्धार्थ कुशवाहा अड़े रहे, आखिरकार विधायक के घर पहुंचे जिले के कलेक्टर नवागत एसपी ने न्याय का उचित भरोसा दिलाया, तब जाकर कही मृतक का अंतिम संस्कार हुआ.
पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 10 लाख रुपए आर्थिक मदद का चेक, 1 लाख रुपए की रेडक्रॉस से तत्काल मदद दी गई. मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी में सहायिका की नौकरी देने का वायदा किया गया. बता दें, इससे पहले ही सरकार ने मामले में एसआईटी टीम गठित कर डीएसपी रैंक के अधिकारी से जांच के आदेश दे दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
चोरी के मामले में आरोपी को सिंहपुर थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी, गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सिंहपुर थाने को घटना के बाद सील कर दिया गया है.