सतना।शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक भाजपा नेता द्वारा घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है. घर से कॉलेज जा रही नाबालिग छात्रा को सोहावल ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने चार पहिया बोलेरो वाहन में पहले लिफ्ट दी. उसके बाद छात्र को बोलेरो में कुछ देर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. जब छात्र ने शोर मचाया तो भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद छात्र अपनी आबरू बचाकर गाड़ी से उतरकर भागी और मामले की सूचना अपने परिजनों को दी.
झांसा देकर छात्रा को जीप में बैठाया :जानकारी के मुताबिक सोहावल के भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने छात्रा को उसके घर से कुछ दूरी रामपुर चौरासी ग्राम से अपनी बोलेरो में बैठाया. बीजेपी नेता ने छात्रा के पिता से कहा कि वह बिटिया को कॉलेज मार्ग सर्किट हाउस के पास छोड़ देगा. इसके बाद छात्रा को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष बोलेरो में बैठाकर ले गया. कुछ दूरी पर जाकर बीजेपी नेता ने बोलेरो को लॉक कर दिया और छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.