मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन बाद ग्रामीणों को जूस पिलाकर SDM ने खत्म कराया अनशन, समस्याएं निपटाने का दिया आश्वासन - सतना एसडीएम

सतना के मझगवां तहसील के पटना कला गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पिछले 3 दिनों से अनशन पर बैठे थे. मझगवां एसडीएम ओम नारायण सिंह रविवार होने के बावजूद अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.

ग्रामीणों को जूस पिलाकर SDM ने खत्म कराया अनशन

By

Published : Jun 16, 2019, 5:45 PM IST

सतना| मझगवां तहसील के पटना कला गांव के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं. गांव में पानी की किल्लत और सड़कों का अभाव है. इसके अलावा आवास योजना भी बड़ी समस्या है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मझगवां के एसडीएम ओम नारायण सिंह रविवार होने के बावजूद अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों को जूस पिलाकर SDM ने खत्म कराया अनशन

क्या है मामला

  • पानी की किल्लत, सड़कों का अभाव और आवास योजना की समस्या को लेकर अनशन कर रहे थे ग्रामीण
  • एसडीएम ओम नारायण सिंह ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया
  • मझगवां एसडीएम ने अनशनकारियों को तीन दिन बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया
  • ग्रामीणों की समस्या के चलते संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी एसडीएम ने निराकरण करने के निर्देश देने के बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details