मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cash Recovered in Satna: सतना आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, गोदान एक्सप्रेस में यात्री के पास से 46 लाख कैश बरामद, हवाला की आशंका

सतना रेलवे स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे युवक के पास से 46 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. पुलिस को नगदी के संबंध में युवक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले. पुलिस युवक को थाने ले आई और उससे पुछताछ में जुटी हुई है.

Cash Recovered in Satna
यात्री से पकड़ी 46 लाख की रकम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 4:23 PM IST

यात्री के पास से 46 लाख की रकम बरामद

सतना।मध्य प्रदेश के सतनारेलवे स्टेशन पर एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां आरपीएफ पुलिस ने देर रात गोदान एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. युवक के पास एक बैग था. पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने बैग में रखे सामान के बारे में बताने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस उसे आरपीएफ थाने ले आई. जहां उससे पूछताछ की गई और बैग में देखा गया तो उसमें करीब 46 लख रुपए कैश रखे थे. पुलिस ने पैसे बरामद कर लिए और मामले की जांच में जुट गई.

हवाला का आशंका: यात्रा कर रह सतना जिले की आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान गोदान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11056 में चेकिंग के दौरान अभिषेक प्रजापति उम्र 24 वर्ष नामक एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में एक बैग के साथ पकड़ा. दरअसल चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसके बैग के बारे में जानकारी लेना चाही तब युवक कुछ भी कहने से बचने लगा. जैसे ही पुलिस ने बैग को खोलकर चेक किया, तो वह बैग 500 और 200 रुपये के नोटों की गड्डी से भरा हुआ था. पुलिस को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक कहां से और क्यों रकम को ले जा रहा था. आरोपी युवक का कहना है कि वह डिलीवरी का काम करता है. लेकिन उसे खुद नहीं पता की उसे रकम किसको देना है, प्रथम दृष्ट्या यह पैसा हवाला का हो सकता है.

Also Read:

46 लाख रुपए कैश बरामद:इस बारे में आरपीएफ टीआई बप्पन लाल ने बताया कि ''शुक्रवार की रात करीब 8:40 बजे गोदान एक्सप्रेस गाड़ी स्टेशन पर आई थी. इसी दौरान आरपीएफ का स्टाफ ड्यूटी पर तैनात था. ट्रेन के अंदर बी कोच में 46 नंबर बर्थ पर बैठा हुआ एक युवक संदिग्ध नजर आया. उसके पास एक बैग भी था. जब युवक के बैग को चेक करने की बात आरपीएफ के स्टाफ ने की तो वह इनकार करने लगा, तब पुलिस को संदेह हुआ और उसे युवक को बैक के साथ थाने ले आई. बैग में बंडल बंधे हुए थे. जब बंडल को खोला गया तो उसमें कुल 46 लाख रुपए कैश रखे थे. जिसका कोई भी दस्तावेज उसके पास नहीं पाए गए. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details