सतना। युवक को अगवा कर उसके साथ थूक चटवाने जैसे अमानवीय व्यवहार करने वाले सपाक्स के नेता और उसके साथी का पुलिस ने उन्ही के गृह क्षेत्र में जुलूस निकाला. पुलिस ने 6 घंटे के अंदर आरोपी शशांक सिंह बघेल और उसके साथी को सीधी जिले से गिरफ्तार कर लिया. घटना के विरोध में पीड़ित के समाजजनों ने मैदान में उतरकर घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस यह है पूरा मामला
दरअसल सतना के नागौद कस्बे में 15 अगस्त को एक गरीब का दबंगों ने अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर आमानवीय कृत्य किया था. दबंगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत नागौद पुलिस को की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित मदद की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देश दिए.
नेता की गुंडागर्दी: अपहरण कर सुनसान जगह ले गए, डंडों-लातों से पीटा, थूक चटवाया, खुद वायरल किया वीडियो, देर रात पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
इस मामले पर पुलिस ने शशांक सिंह बघेल और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने तकरीबन 6 घंटे के अंदर आरोपी शशांक सिंह बघेल और उसके साथी सुजीत सिंह को सीधी जिले से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का उन्हीं के गृह जिले से जुलूस निकाला.
पीड़ित के समाजजनों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन पीड़ित के समाजजनों ने सौंपा ज्ञापन
थूक चटवाने जैसे अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित के समाजजनों ने बुधवार को एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया. हजारों की तादाद में पहुंचे समाज के लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, बच्चों को चढ़ाई गई एक्पायरी डेट की दवाइयां
सुपारी किलर बन चुका था आरोपी
आरोपी शशांक सपाक्स पार्टी का नेता था. वह सतना विधानसभा से 2018 में चुनाव भी लड़ा था. इस चुनाव में शशांक की जमानत जब्त हो गई थी. इसके बाद शशांक सुपारी किलर भी बन गया. आरोपी अपना खौफ पैदा करने के लिए लोगों ने पैसे वसूली का काम भी करने लगा.