मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना पुलिस ने शुरू किया अभियान "यथार्थ", अफवाहों के खिलाफ लोगों को करेगी जागरुक

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अफवाह तंत्र को रोकने के लिए सतना पुलिस ने अभियान "यथार्थ" की शुरूआत की है, जिसके जरिए जिले के गांव, कस्बो और स्कूलों, कॉलेजों में जाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा.

सतना पुलिस ने शुरू किया अभियान "यथार्थ"

By

Published : Sep 2, 2019, 11:17 PM IST

सतना। पूरे प्रदेश के साथ सतना में भी मॉब लीचिंग जैसे गंभीर अपराधों की अफवाह सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं. अफवाहों से होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सतना एसपी रियाज इकबाल और एएसपी गौतम सोलंकी के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान "यथार्थ" की शुरुआत की गई है.

सतना पुलिस ने शुरू किया अभियान "यथार्थ"


अभियान कि शुरूआत आदित्य कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी देकर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने की. अभियान "यथार्थ" अगले तीन महीने तक जारी रहेगा और इसके जरिए जिले के सभी गांव, कस्बो और स्कूलों, कॉलेजों में जाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा.


पिछले दिनों रामनगर में मॉब लिंचिंग की खबर सामने आई थी, जिसमें एक मानसिक रूप से विछिप्त युवक से लोगों ने बच्चा चोरी के शक में मारपीट की थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. उस पर मारपीट करने वालों पर पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया था. इसी तरह का दूसरा कोई भी मामला सामने ना आए, इसलिए पुलिस ने अभियान यथार्थ की शुरुआत की है.


एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि सतना जिले में लगातार सोशल मीडिया में झूंठे अपराधों की खबरें फैलाई जा रही है. जिस के छलावे में आकर लोग उसे सच मान जाते हैं और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे देते हैं. इसके लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इसकी जानकारी देगी. एसपी कहा सभी लोग सच का साथ दें, ताकि कोई बेगुनाह अपराधी न बने और किसी बेगुनाह को अपराधी न समझा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details