सतना। नाबालिग के साथ लगातार दो सालों तक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी, कांग्रेस नेता अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान को सतना पुलिस उसके भोपाल स्थित फ्लैट लेकर पहुंची. मौके से पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं, आरोपी के अवैध रूप से बने नजीराबाद स्थित अय्याशी का अड्डा फार्म हाउस को भी ढहा दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने रासुका की कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
सतना में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दो सालों तक शारीरिक शोषण और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले आरोपी कांग्रेस नेता अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर खान निवासी कंपनी बाग जो कि हाल ही में नजीराबाद में रहता था उसे कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्द किया था, जिसके बाद आरोपी पुलिस के पास न्यायिक रिमांड में 18 तारीख तक है.