मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर खान को भेजा गया चार दिन की रिमांड पर, जांच के लिए SIT गठित - Satna misdemeanor case

सतना दुष्कर्म के मामले में पुलिस को आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान की 4 दिन की रिमांड मिल गई है, इसके अलावा संदिग्ध महिलाओं की जांच के लिए मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

Sikandar Khan
सिकंदर खान

By

Published : Sep 15, 2020, 4:38 PM IST

सतना।नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस का आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान की को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया था. मामले में एसआईटी गठित की जा चुकी है, जिसकी जिम्मेदारी एसडीओपी हिमाली सोनी को दी गई है.

रियाज इकबाल, एसपी, सतना

पुलिस ने इसके अवैध फार्महाउस को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा था, इसके बाद नगर निगम और प्रशासन ने आरोपी के घर में अवैध फार्महाउस को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए नोटिस चस्पा की थी. मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों ने फार्महाउस का मुआयना कर उसे दोबारा सील कर दिया.

मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी की कई बेनामी संपत्ति है, इसमें भोपाल में कुछ संपत्ती की जानकारी मिली है, इसके अलावा पुलिस उसकी बैंक लॉकर आदि की भी जांच कर रही हैं. इसके अलावा पुलिस ने कुछ संदिग्ध महिलाओं की जांच को लेकर मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी को जांच अधिकारी बनाया गया है. बता दें हिमाली सोनी भोपाल में प्यारे मियां केस की जांच अधिकारी रह चुकी हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो अलग-अलग नामों से पैनकार्ड भी बनवाया था. इसके अलावा उसके पास से कई ब्लैंक चैक और तीन नामों से दस्तावेज मिले हैं. पुलिस की जांच में कई बड़े नेताओं के ब्लैक लेटरपैड भी आरोपी के पास से मिले हैं. सिकंदर खान के फार्म हाउस की अवैध निर्माण की भी जानकारी मिली है.

क्या है मामला
आरोपी सिकंदर पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को सोशल साइट पर दोस्त बनाकर पहले उन्हें फंसाता था, फिर उनके साथ दुष्कर्म करता था. इतना ही नहीं वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. मामले का खुलासा तब हुआ था जब सिंधी कैंप में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अतीक मंसूरी के खिलाफ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेलिंग करने का केस दर्ज करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details