मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, 23 बाइक बरामद - Satna news

सतना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है, साथ ही गिरफ्तार चारों आरोपियों की निशानदेही पर 23 बाइक बरामद की गई है.

Satna
Satna

By

Published : Jul 22, 2020, 2:05 PM IST

सतना। प्रदेश के सतना जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसके चलते पुलिस टीम बनाकर चोरों की तालाश कर रही थी. सिटी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिनके पास से करीब 18 लाख कीमत की 23 चोरी की बाइक बरामद हुई है. पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के 4 आरोपियों ने सतना, रीवा, सीधी सहित अन्य जिलों से चोरी करना स्वीकार किया है.

बीते दिनों पेट्रोलिंग के दौरान सतना शहर के पुष्कर्णी पार्क में चार युवक संदिग्ध रूप में बैठे मिले थे, जिनसे पूछताछ करने पर संदेहास्पद जवाब मिला, लिहाजा पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, पूछताछ में पाया गया कि हिरासत में आए युवकों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने चारों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो कई बड़ी चोरियों का खुलासा हुआ.

आरोपियों की निशानदेही पर जब पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की तो 23 चोरी की बाइक बरामद हुई है, इन आरोपियों में थाने का निगरानी सुदा बदमाश गुफरान उर्फ पैया सहित मोहम्मद सरफराज, आदर्श प्रजापति और उमेश सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है, सभी पर पूर्व से ही आपराधिक रिकॉर्ड थानों में दर्ज हैं, सभी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details