मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतनाः पुलिस विभाग ने मनाया होली मिलन समारोह, पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे के साथ जमकर खेली होली - एसपी

शुक्रवार को सतना पुलिस ग्राउंड में एसपी रियाज इकबाल ने होली मिलन समारोह आयोजिज किया था. जिसमें जिले के सभी पुलिस कर्मियों ने होली मनाई.

एसपी रियाज इकबाल

By

Published : Mar 22, 2019, 2:53 PM IST

सतना। पुलिस ग्राउंड में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के नेतृत्व में होली का त्यौहार मनाया गया. इस दौरान जिले के सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे के साथ जमकर होली खेली. इस दौरान एसपी रियाज इकबाल ने कहा कि होली के दिन हम सभी पुलिसकर्मी जिले की सुरक्षा में तैनात थे, इसलिए हमने एक दिन बाद होली मनाई.

उन्होंने कहा कि होली वाले दिन पुलिस के जवान जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात थे. होली जैसे त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए लगातार शहर में फ्लैग मार्च किया. सभी को यह संदेश दिया गया कि लोग आपस में मिल-जुलकर इस त्यौहार का आनंद उठाएं और किसी भी प्रकार का उपद्रव ना हो सके. इसमें सतना पुलिस विभाग की पूरी टीम शामिल थी.

वीडियो


होली के दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने खुद सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर होली मनाई. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकमानाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details