सतना। सतना जिले में ड्यूटी के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसे में मृत पुलिस जवानों के प्रति सतना पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है. मृतक जवानों के परिवारों को सतना पुलिस परिवार ने अपनी तरफ से 6 लाख 40 हजार रुपए की सहायता राशि दी है. इस सहायता राशि को सतना एसपी ने चेक के माध्यम से जवान के परिवारों को सौंपा है.
सतना पुलिस की सराहनीय पहल, मृत जवानों के परिवार को दी आर्थिक सहायता राशि - assistance given to deceased police family
सतना पुलिस की सराहनीय पहल सामने आई है. जिसमें जिले में ड्यूटी के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसे में मृत हुए पुलिस जवानों के परिवारों को सतना पुलिस ने अपनी तरफ से 6 लाख 40 हजार रुपए की सहायता राशि दी है.
सतना जिले के मैहर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह निवासी जबलपुर मैहर ढाबा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी, वही जिले के नयागांव थाने में पदस्थ आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह निवासी उत्तर प्रदेश फतेहपुर की केरोसिन माफिया को पकड़ने पर ट्रैक्टर चालक ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी थी. ये दोनों पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे. जिसके बाद दोनों पुलिस जवानों को राजकीय सम्मान के साथ शहादत दी गई थी.
इसी कड़ी में सतना एसपी ने पुलिस परिवार की ओर से दोनों मृतक जवान के परिवारों को 6 लाख 40 हजार की सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान की और यह राशि पुलिस परिवार में चंदा एकत्रित कर की गई है. इस मौके पर जिले के एसपी रियाज इकबाल, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, आरआई सत्य प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे.