सतना। जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र बिरला रोड में डॉक्टर के घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 14 तोला सोना कीमत 7 लाख, और 81 हजार 400 रुपए नगद बरामद किया है.
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से मारपीट और चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - चोरी की वारदात
सतना जिले में घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से मारपीट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपियों को वारदात के बाद चंद घंटों में ही पकड़ लिया है.
कोलगवां थाना क्षेत्र बिरला रोड निवासी डॉ नीलेश्वर शर्मा के निजी निवास में दीपक केवट नाम का नौकर देर रात अपने साथी राम प्रकाश केवट के साथ घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान घर में रहने वाली डॉक्टर की बुजुर्ग मां शांति शर्मा उम्र 86 वर्ष कि अचानक नींद खुल गई, जिसे देख नौकर और उसके साथी ने बुजुर्ग महिला के ऊपर जमकर हमला कर दिया, महिला को लहूलुहान कर दोनों आरोपी लूट का सामान लेकर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने दोनों आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.