सतना। जिले की नयागांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक यह बदमाश पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी.
सतना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने नयागांव थाना क्षेत्र के आश्रम में मौजूद मंदिर से मूर्ति गायब करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है. सतना पुलिस ने 48 घंटों के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 2 लाख का सामान जब्त किया है.
सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नयागांव थाना क्षेत्र निवासी फरियादी मुन्ना लाल गुप्ता ने थाने में पहुंचकर आश्रम के अंदर मौजूद मंदिर से मूर्ति चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी अनुज सिंह उम्र 20 वर्ष के ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. वहीं अन्य दो आरोपी घनश्याम निषाद उम्र 22 वर्ष, बब्बू लोध उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है.
बता दें की ये चोर एमपी और यूपी दोनों ही जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. जिसके बाद यह सतना पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 2 लाख का सामान जब्त किया है, जिसमें 10 मोबाइल फोन, चोरी की गई मूर्तियां, गहने, साथ ही एक देसी कट्टा, और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने बताया की पहले भी ये आरोपी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.