मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना पुलिस ने रिटायर्ड ASI को किया गिरफ्तार, जमकर हुआ बवाल

सतना पुलिस ने स्थाई वारंटी रिटायर्ड एएसआई को रीवा से गिरफ्तार किया है. जिन्हें चित्रकूट न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. कई मामलों में आरोपी एएसआई फरार चल रहे थे.

rewa asi created ruckus during arrest
सतना पुलिस रिटायर्ड फरार ASI आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2023, 9:11 PM IST

सतना पुलिस रिटायर्ड फरार ASI आरोपी को किया गिरफ्तार

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. सतना पुलिस ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को रीवा से गिरफ्तार किया है. सतना जिले के मझगवां थाने में विभिन्न प्रकरणों में स्थाई वारंटी रिटायर्ड एएसआई हिमांचल प्रसाद शुक्ला काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनके गिरफ्तारी को लेकर स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा मझगवां पुलिस को प्राप्त हुआ था. जिसके बाद पुलिस रिटायर्ड एएसआई की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के मुताबिक जब भी गिरफ्तार करने पुलिस जाती थी, तब रिटायर्ड एएसआई पुलिस से भी दुर्व्यवहार करते थे.

गिरफ्तारी के दौरान रिटायर्डएएसआई ने किया बवाल: जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड एएसआई पर इस्तगासा की धारा अंतर्गत 200 सीआरपीसी की धारा में सतना पुलिस ने रीवा पहुंचकर एएसआई को गिरफ्तार किया है. जहां सिविल ड्रेस में सतना पुलिसकर्मी ने रिटायर्ड एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया, लेकिन पुलिस के जवान नहीं माने और वारंटी रिटायर्ड एएसआई को बलपूर्वक कार में बैठाकर सतना मझगवां थाने ले आई, जहां से रिटायर्ड एएसआई को न्यायालय पेश किया गया और रिटायर्ड एएसआई सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.

Rewa का गालीबाज ASI निलंबित, बस स्टैंड में दिखा रहा था वर्दी का रौब

पुलिस को ही दे रहे थे चकमा:मामले में एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि एएसआई हिमांचल को आज मझगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया, ASI हिमाचल रिटायर्ड हो चुके हैं. जिले के मझगवां थाने में पदस्थापना के दौरान उनके द्वारा जो केस रजिस्टर्ड किए गए थे और इसी संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. वारंट की तामील में गुपुवार को इनकी गिरफ्तारी की गई है. एडिशनल एसपी ने बताया कि रिटायर्ड एएसआई हिमाचल के लिए कोर्ट ने पहले सम्मन और जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन जब भी पुलिस वारंट तमिल के लिए उनके घर जाती थी तो यह पुलिस से भी दुर्व्यवहार करते थे और छिप जाते थे यहां वहां भाग जाते थे. इसलिए आज पुलिस सिविल ड्रेस में गई और गिरफ्तार करके ले आई. जांच न्यायालय पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details