सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. सतना पुलिस ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को रीवा से गिरफ्तार किया है. सतना जिले के मझगवां थाने में विभिन्न प्रकरणों में स्थाई वारंटी रिटायर्ड एएसआई हिमांचल प्रसाद शुक्ला काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनके गिरफ्तारी को लेकर स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा मझगवां पुलिस को प्राप्त हुआ था. जिसके बाद पुलिस रिटायर्ड एएसआई की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के मुताबिक जब भी गिरफ्तार करने पुलिस जाती थी, तब रिटायर्ड एएसआई पुलिस से भी दुर्व्यवहार करते थे.
गिरफ्तारी के दौरान रिटायर्डएएसआई ने किया बवाल: जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड एएसआई पर इस्तगासा की धारा अंतर्गत 200 सीआरपीसी की धारा में सतना पुलिस ने रीवा पहुंचकर एएसआई को गिरफ्तार किया है. जहां सिविल ड्रेस में सतना पुलिसकर्मी ने रिटायर्ड एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के दौरान रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया, लेकिन पुलिस के जवान नहीं माने और वारंटी रिटायर्ड एएसआई को बलपूर्वक कार में बैठाकर सतना मझगवां थाने ले आई, जहां से रिटायर्ड एएसआई को न्यायालय पेश किया गया और रिटायर्ड एएसआई सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.