मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना पुलिस के हत्थे चढ़े चार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी

सतना में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित होटल शिवम से चार फर्जी आयकर अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

Four fake income tax officers arrested
चार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2020, 10:02 PM IST

सतना। पुलिस ने चार एसे फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि पंचायत सचिव को फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी बनकर ब्लैकमेल कर रहे थे, इन आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने होटल शिवम से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के नाम राज कुमार धुर्वे उम्र 45 वर्ष, दूसरा मोहम्मद अरशद खान और दो आरोपी नाबालिग हैं. यह सभी आरोपी सिवनी जिले के निवासी हैं.

चार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी धराए

दरअसल, सतना जिले के उचेहरा ब्लॉक के पंचायत सचिव मनीष सिंह अहिरवार, निवासी राजेंद्र नगर को ये चारों आरोपी फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी बनकर ब्लैकमेल कर रहे थे. मनोज सिंह गहरवार ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी. सिविल लाइन पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर बारीकी से जांच शुरू कर दी, जांच के दौरान ये पता चला कि, चार और आरोपी सिविल लाइन चेत्र के होटल शिवम में रुके हुए हैं, जो अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बता रहे थे.

पुलिस ने सूचना के आधार पर होटल शिवम में छापामार कार्रवाई कर इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details