सतना। फर्जी रेलवे अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को GRP ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है. आरोपी रेलवे के कबाड़ बेचने जैसे कई कामों के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. दरअसल मैहर निवासी अमित कुमार गुप्ता से आरोपी रंजीत सिंह ने रेलवे का अधिकारी बनकर ठगी की थी. पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे रेलवे के गोदाम में पड़े लोहे के ड्रम बेचने के नाम पर उससे 37 हजार 900 रूपए ऐंठ लिए. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.
फर्जी रेलवे अधिकारी बनकर लोगों से करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - etv bharat news
सतना रेलवे पुलिस ने रेलवे का कबाड़ बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करनेवाला गिरफ्तार
पीड़ित ने मामले की शिकायत सतना जीआरपी थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन साइबर सेल की मदद से ट्रेस की. आरोपी के मोबाइल की लोकेशन कटनी बता रही थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी को कटनी से धर दबोचा. मामले में थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि आरोपी कई लोगों से फर्जी अधिकारी बनकर इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दे चुका है.