मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: बाघ का शिकार करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मझगवां के जंगल में करंट लगाकर बाघ का शिकार किया गया था. जिसके बाद आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था लेकिन वे लोग वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद सतना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बाघ का शिकार करने वाले गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2019, 9:36 PM IST

सतना| पिछले दिनों मझगवां के जंगल में करंट लगाकर बाघ का शिकार किया गया था. वन विभाग की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया . तीनों आरोपियों को मझगवां फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रखा गया था, जहां से तीनों आरोपी राजेश मवासी, रज्जन कॉल और ज्वाला सतनामी रेस्ट हाउस का रोशनदान तोड़कर फरार हो गए थे. इसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने फरार आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बाघ का शिकार करने वाले गिरफ्तार

बाघ के शिकारियों की फरार होने की खबर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. भोपाल से जांच करने टीम सतना पहुंची थी. जिसमें जांच के उपरांत 5 पहरेदारों में से तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया था. वहीं दो वन स्थाई कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. फरार तीनों आरोपियों में से दो आरोपी राजेश मवासी और राजन कॉल को सतना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिसकी तलाश पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है.

इस पूरे मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक द्वारा पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में आज पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा कर पूरे मामले को बताया गया है. इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से फॉरेस्ट विभाग में मामले दर्ज हैं जो की जमानत पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details