मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Parrots Got Freedom: सतना में आचार संहिता तोतों के लिए बनी आजादी का सबब, जानिए क्या है पूरा मामला - सतना में चेकिंग के दौरान पकड़े तोते

मध्य प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता से सैकड़ो परिंदों को आजादी मिली है. दरअसल सतना जिले के बेला चौकी अंतर्गत आचार संहिता को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान सैकड़ों तोते को लिए एक बहेलियां मोटरसाइकिल में पकड़ा गया. पुलिस ने बहेलिये को गिरफ्तार कर वन विभाग को सौप दिया. जहां सैकड़ों तोते को आजादी मिल गई.

Parrots got freedom in Satna
सतना में तोतों को मिली आजादी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 6:28 PM IST

सतना में तोतों को मिली आजादी

सतना।अभी तक आप लोगों ने पुलिस की कार्रवाई में शराब, गांजा, कोरेक्स सहित अन्य नशीली सामग्रियां पकड़ते देखी होंगी. वही, अब सतना पुलिस की एक अनोखी कार्रवाई सामने आई है. मध्य प्रदेश में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता निर्वाचन आयोग के द्वारा 9 अक्टूबर से लागू कर दी गई है. इसके बाद लगातार पार्टी और अन्य प्रचार प्रचार के सामग्रियों को पुलिस जब्त कर रही है. दो पहिया, चार पहिया सभी वाहनों पर कार्रवाई में जुटी हुई है. इस दौरान ऐसा ही एक वाक्या वाहन चेकिंग के दौरान सामने आया. जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में पुलिस ने सैंकड़ों तोता को जब्त किया है.

चेकिंग के दौरान पकड़े तोते: जानकारी के अनुसार, बेला चौकी प्रभारी ओशो गुप्ता आचार संहिता को लेकर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार संजू उर्फ आनंद वर्मा (उम्र 55 वर्ष) नामक एक बहेलिया (पक्षियों का व्यवसायी) को रोका. जिसके पास करीब 100 तोते पिंजरे में कैद थे. तोतों को आजादी दिलाने के लिए चौकी प्रभारी ने आरोपी संजू उर्फ आनंद वर्मा के खिलाफ धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को वन विभाग को सौंप दिया. जहां वन विभाग ने परिंदों को अपने कब्जे में लिया और उन्हें जंगल में ले जाकर आजादी दे दी. ऐसे में चुनाव आचार संहिता इन बेजुबान परिंदों की आजादी का सबब बन गया. बहेलिया के खिलाफ वन विभाग अग्रिम कार्रवाई में जुट गया है.

Also Read:

वन विभाग को सौंपा:इस मामले पर डीएसपी हेड क्वार्टर मुख्यालय प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ''12 अक्टूबर की रात्रि में आदर्श आचार संहिता को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को बेला चौकी प्रभारी ने पकड़ा. जिसके पास से मोटरसाइकिल में 100 नग तोते मिले हैं. इसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा उसे व्यक्ति और तोतों को वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग द्वारा उस व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details