सतना।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में बने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी के घर में चोरी अजब मामला सामने आया है. देर रात चोर ने घर के अंदर रखी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी कर लिया. चोर की ये वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पेट्रोल चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चोर हाथ में बोतल से भरे बैग लिए हुए घर के अंदर घुसकर अंदर रखी गाड़ियों से बोतल में भरकर पेट्रोल की चोरी कर कर लिया लेकिन चोर ने अन्य किसी सामान को घर से चोरी नहीं किया.
एसपी के घर में ही चोरों ने हाथ किया साफ:मुरैना एसपी आशुतोष बागरी के घर की देखरेख करने वाले आईपीएस के साले कुलदीप बागरी ने बताया कि यह मकान उनके जीजा आशुतोष बागरी का है. यहां पर 4 किराएदार रहते हैं. कुलदीप ने बताया कि उन्हें लगातार किराएदारों से यह शिकायत मिल रही थी कि उनकी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी हो रहा है, जिसके बाद हमने घर में सीसीटीवी लगवा दिए. जिसके बाद एक पेट्रोल चोरी करते हुए चोर कैमरे में कैद हो गया है. चोरी के इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.