सतना। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर को ISO अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये पूरे देश में पहला नारी निकेतन है, जिसे ये अवॉर्ड मिलेगा. सखी वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को आश्रय मिलता है.
सतना के सखी वन स्टॉप सेंटर को मिलेगा ISO अवॉर्ड, दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित - सतना कलेक्टर व डीपीओ
सतना जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नारी निकेतन जिसका नाम सखी वन स्टॉप सेंटर है, इसे ISO अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
सतना में धवारी चौराहे पर संचालित होने वाले सखी वन स्टॉप सेंटर में हर तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस, विधिक सहायता, चिकित्सा और काउंसलिंग की सुविधा दी जाती है.
सतना कलेक्टर और डीपीओ द्वारा इस अवॉर्ड के लिए जून माह से प्रक्रिया जारी थी. इसके लिए दिल्ली से सेंटर का निरीक्षण करने एक टीम भी आई हुई थी. जिसके बाद अक्टूबर माह में फाइनल हुआ कि सतना के सखी वन स्टॉप सेंटर को आईएसओ अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. अवॉर्ड लेने के लिए सतना कलेक्टर जल्द ही दिल्ली जाएंगे.