मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna News: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पढ़ा हनुमान चालीसा, कहा-निगम न बने भूत पिशाच

सतना में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नगर निगम के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. कार्यकर्ताओं ने नगर निगम द्वारा हनुमान मंदिर के भंडार गृह को हटाने के विरोध में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और सद्बुद्धि यज्ञ भी किया. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है और अगर आस्था पर ठेस आई तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. इससे पहले शुक्रवार की शाम निगम प्रशासन भंडारे गृह को हटाने को पंहुचा था लिकिन लोगों के विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा था. (satna youth congress) (satna congress worker) (nagar nigam satna) (satna youth congress worker oppose nagar nigam) (satna congress worker read hanuman chalisa )

satna youth congress
सतना युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पढ़ा हनुमान चालीसा

By

Published : Oct 29, 2022, 3:52 PM IST

सतना।शहर में नगर निगम द्वारा हनुमान मंदिर के भंडार गृह को हटाने को लेकर लोग सड़क पर उतर आए. नगर निगम के विरोध में युवा कांग्रेस के नेताओं ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और सद्बुद्धि यज्ञ भी किया. इस दौरान युवा कांग्रेस सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है और अगर आस्था पर ठेस आई तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. इसका परिणाम बहुत बड़ा हो सकता है, इसलिए हमारी चेतावनी है कि इस मंदिर को ठेस पहुंचाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें. (satna youth congress)

वापस लौटा निगम प्रशासन:सतना शहर के बीचो-बीच बने हनुमान चौक में हनुमान मंदिर को हटाने के लिए शुक्रवार की शाम नगर निगम अमला पहुंचा था. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. ये अमला शहर में सुगम यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर के भंडारे गृह को हटाने और उस को व्यवस्थित करने के लिए पहुंचा था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध को देखकर निगम अमले को वहां से वापस लौटना पड़ा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पढ़ा हनुमान चालीसा

PM Awas Yojana: सतना का एक ऐसा गांव जहां गरीब नहीं बना सकते पीएम आवास, जानें क्या है वजह

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चालीसा का पाठ: इस घटमनाक्रम के बाद शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब नगर निगम के विरोध में उतर आए. कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और सद्बुद्धि यज्ञ कर प्रशासन को चेतावनी दी कि निगम प्रशासन भूत पिचास ना बने, मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. युवा कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो राम के नाम से सरकार चला रहे हैं, वही राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान मंदिर को हटाने का षड्यंत्र रच रहे है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. (satna congress worker) (nagar nigam satna) (satna youth congress worker oppose nagar nigam) (satna congress worker read hanuman chalisa )

ABOUT THE AUTHOR

...view details