सतना।शहर में नगर निगम द्वारा हनुमान मंदिर के भंडार गृह को हटाने को लेकर लोग सड़क पर उतर आए. नगर निगम के विरोध में युवा कांग्रेस के नेताओं ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और सद्बुद्धि यज्ञ भी किया. इस दौरान युवा कांग्रेस सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है और अगर आस्था पर ठेस आई तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. इसका परिणाम बहुत बड़ा हो सकता है, इसलिए हमारी चेतावनी है कि इस मंदिर को ठेस पहुंचाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें. (satna youth congress)
वापस लौटा निगम प्रशासन:सतना शहर के बीचो-बीच बने हनुमान चौक में हनुमान मंदिर को हटाने के लिए शुक्रवार की शाम नगर निगम अमला पहुंचा था. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. ये अमला शहर में सुगम यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर के भंडारे गृह को हटाने और उस को व्यवस्थित करने के लिए पहुंचा था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध को देखकर निगम अमले को वहां से वापस लौटना पड़ा.