मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna News: पति का अन्य महिला से था अफेयर, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल - मध्यप्रदेश न्यूज

सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की जमकर धुनाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Satna News
पत्नी ने भाई के साथ मिलकर की पति की पिटाई

By

Published : Mar 16, 2023, 5:29 PM IST

पति का अन्य महिला से था अफेयर

सतना। जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 11 गांधी चौक पर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला किसी शख्स के साथ मारपीट करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि इस महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की जमकर धुनाई की है. वजह बताई जा रही है कि पति आए दिन पत्नी को प्रताड़ित करता था. इसके चलते पत्नी ने अपने भाई और उसके साथियों को बुलाकर पति को जमकर पिटवाया.

पिटाई का वीडियो वायरलःजानकारी के मुताबिक, नागौद में गांधी चौक निवासी सुधीर दाहिया अपनी पत्नी शालू दाहिया से आए दिन मारपीट करता था. पत्नी ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने भाई की दी. उसका भाई अपने साथियों के साथ बहन की ससुराल पहुंचा. फिर बहन के साथ मिलकर जीजा की जमकर धुनाई कर दी. इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि पति का मुस्लिम लड़की से अफेयर चल रहा है. वह उससे विवाह की योजना बना रहा था. इसको लेकर आए दिन घर में विवाद होता था.

पुलिस ने तफ्तीश की शुरूःइस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नागौद थाना प्रभारी पंकज शुक्ला ने बताया कि पत्नी और पति के विवाद का मामला थाने पहुंचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

मुठभेड़ में बदमाश ढेरः सतना में ही पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक, शहर के सर्किट हाउस के पास शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या एवं लूट के तीन आरोपियों की लोकेशन मिली थी. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक ने भागने की कोशिश की. मुठभेड़ के दौरान उसे गोली लग गई. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. जौनपुर एसपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details