सावधान! विंध्य में सूट-बूट वाला चोर गिरोह सक्रिय, शादी में मंडप से 20 लाख के गहने ले उड़े
विंध्य क्षेत्र में सूट-बूट पहने चोरों का गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह शादी समारोहों में वारदात कर रहा है. ऐसी ही वारदात रीवा के बाद सतना में हुई. शहर के एक होटल में शादी समारोह के कार्यक्रम में वधू पक्ष के गहने चोरी हो गए. पीड़ित पक्ष का कहना है कि नगदी सहित करीब 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई. सूट-बूट पहने चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है. Thieves in suits boots active
शादी समारोह में सूट-बूट में पहुंचे चोर ने बैग से उड़ाए 20 लाख के गहने
सतना।शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र सनसाइन होटल में चोरी की वारदात हुई है. रीवा रोड स्थित सनसाइन होटल में पन्ना जिले से यादव परिवार के लड़की पक्ष के लोग शादी करने सतना आए हुए थे. लड़की की शादी शहर के कोलगवां क्षेत्र तय हुई थी, जहां 27 नवंबर को साक्षी यादव और प्रकाश यादव दोनों वैवाहिक बंधन में बंधे. सुबह एक ऐसी घटना सामने आई, जिसके बाद वधू पक्ष के होश उड़ गए. क्योंकि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मंडप के पास रखे गए जेवरात चोरी हो गए.Thieves in suits boots active
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस :वधू पक्ष की बुआ ने जब बैग देखा तो उसमें जेवर नहीं थे. तभी महिला ने चोरी होने की जानकारी सभी को दी. पूरे परिवार को जानकारी लगते ही होटल में हड़कंप मच गया. इसके बाद पूरे होटल में मौजूद लोगों से परिजनों ने पूछताछ की लेकिन जेवरात का कुछ नहीं पता चला. मामले की सूचना आखिरकार पुलिस को देनी पड़ी. जानकारी मिलते ही कोलगवां टीआई सुदीप सोनी अपने दलबल के साथ होटल पहुंचे और पूरे मामले की जांच की गई. Thieves in suits boots active
दूल्हा चलाता है सिक्योरिटी एजेंसी :मामले के अनुसार सतना के कोलगवां निवासी प्रकाश यादव का विवाह था. प्रकाश यादव सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करता है. आश्चर्य यह है कि वह अपनी शादी समारोह में ही चोरी की वारदात नहीं रोक सके. सूट-बूट में चोर आया और मंडप से दुल्हन के पर्स से सोने चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गया. ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. चोरों ने जिस पर्स में हाथ साफ किया है, उसमें 20 लाख रुपए के गहने और नगदी थी. Thieves in suits boots active
विवाह समारोह में लगातार घटनाएं :होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस ने चेक किए. फुटेज में सामने आया कि एक सूट-बूट पहने लड़के ने जेवरात से भरे बैग में अपना हाथ साफ कर गया. बैग में रखे करीब 20 लाख के जेवर और नगदी वह पार कर गया. बता दें कि विवाह समारोह में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. वर व वधू पक्ष काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि चोरों को अपना काम करने में आसानी हो जाती है. प्रदेश के कई जिलों से ऐसी वारदात लगातार सामने आ रही हैं. Thieves in suits boots active