मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती की बीच रास्ते में डिलीवरी, कीचड़भरा रास्ता होने की वजह से नहीं पहुंच सकी अस्पताल, दावों की खुली पोल - बीच सड़क पर डिलीवरी

सतना के कोटर ग्राम में खराब सड़कों की वजह से एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. जिस वजह से बीच रास्ते में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

midway delivery of pregnant
गर्भवती की बीच रास्ते में डिलीवरी

By

Published : Aug 15, 2021, 8:15 PM IST

सतना।आजादी के सालों बाद भी प्रदेश में कई जगह विकास की रफ्तार काफी धीमी है. ऐसा सतना जिले के कोटर ग्राम के ग्रामीणों का कहना है. दरअसल सड़क खराब होने की वजह से एक गर्भवती महिला की बीच रास्ते में ही डिलीवरी करनी पड़ गई. बारिश के कारण रास्ता कीचड़ भरा था. जिस वजह से गर्भवती को परिजन समय पर अस्पताल लेकर नहीं पहुंच सके. जिस वजह से बीच रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

सड़क पर डिलीवरी

जिले के कोटर तहसील के बिहरा ग्राम में सड़क मार्ग खराब होने की वजह से अस्पताल ले जाते समय एक प्रसूता ने बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया. गनीमत रही कि डिलीवरी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई. मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं, लेकिन कोई अनहोनी भी हो सकती थी. ऐसे में खराब सकड़ें होने की वजह से अब प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

गर्भवती की बीच रास्ते में डिलीवरी

रफ्तार का कहर! अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकराया, हादसे में 3 मौत 6 घायल, श्रद्धालुओं से भरा हुआ था वाहन

मंत्री विजय शाह का तर्क

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में गांव की स्थिति ऐसी ही हो जाती है. लोगों को हर साल काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार शिकायतें भी की गईं, लेकिन इसके बार भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं इस मामले पर जब वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह से बात की गई तो उन्होंने कुछ और ही बयान दिया. मंत्री विजय शाह ने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है, ऐसे में वह मामले से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे. बस इतना कहकर ही मंत्री विजय शाह निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details