मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna News: सतना में डीएलएड की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया मुन्ना भाई, पहुंचा सलाखों के पीछे

सतना में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है. दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर डीएलएड की परीक्षा में शामिल हुए सॉल्वर को परीक्षा केंद्र से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Munna Bhai arrested in Satna
सतना में मुन्ना भाई गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2023, 10:32 PM IST

सतना में डीएलएड की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया मुन्ना भाई

सतना।शासकीय विद्यालय वेंकट क्रमांक 2 में डीएलएड की परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है. जोकि प्रवेश पत्र और आधार कार्ड की फोटो स्कैन कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा. प्रवेश पत्र पर मुन्ना भाई को परीक्षा कक्ष में अनुमति मिल गई. उसके बाद हस्ताक्षर में मुन्ना भाई की चोरी पकड़ी गई. परीक्षा केंद्र में शिक्षकों ने मुन्ना भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

जांच में हुआ खुलासा: जांच में खुलासा हुआ कि प्रवेश पत्र और आधार कार्ड से रासा की सूची में लगी परीक्षार्थी की फोटो मैच नहीं हो रही थी. इसी दौरान शिक्षिकाओं को उसे विद्यार्थी पर शक हुआ. उन्होंने तत्काल परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष नोमेंद्र पांडेय को सूचना दी. इसके बाद केंद्राध्यक्ष ने शिक्षकों की मदद से उसी युवक को पकड़ा और उसकी पूरी जांच की. तब यह सामने आया कि परीक्षार्थी का नाम था आमिर हुसैन जिसके स्थान पर सगीर आलम नामक युवक डीएलएड की परीक्षा देने पहुंचा था. युवक को पकड़ कर पर्यवेक्षक द्वारा सिटी कोतवाली थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया. फर्जी मुन्ना भाई के तौर पर परीक्षा देने वाले इस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की तस्दीक में जुट गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

आमिर की जगह सगीर दे रहा था परीक्षा:केंद्राध्यक्ष नोमेंद्र पांडेय ने बताया कि "गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक शासकीय विद्यालय वेंकट क्रमांक 2 में डीएलएड प्रथम वर्ष विषय चाइल्ड हुड एंड डेवलपमेंट की परीक्षा हो रही थी. इसी दौरान यह सूचना मिली कि कक्ष क्रमांक 6 में एक फर्जी परीक्षा देने वाला युवक मुन्ना भाई पकड़ा गया. जब पर्यवेक्षक द्वारा उस युवक की जांच की गई तो जांच में सामने आया कि युवक सही जवाब नहीं दे पा रहा था. युवक ने प्रवेश पत्र और आधार कार्ड में फोटो स्कैन करके परीक्षा केंद्र में पहुंचने का फ्रॉड किया है. मुन्ना भाई की तर्ज में परीक्षा देने पहुंचा था, जब आधार कार्ड और प्रवेश पत्र का मिलान रासा में हस्ताक्षर के दौरान किया गया तो युवक की चोरी पकड़ी गई. परीक्षार्थी आमिर हुसैन की स्थान पर सगीर आलम नामक युवक परीक्षा दे रहा था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details