सतना।शासकीय विद्यालय वेंकट क्रमांक 2 में डीएलएड की परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है. जोकि प्रवेश पत्र और आधार कार्ड की फोटो स्कैन कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा. प्रवेश पत्र पर मुन्ना भाई को परीक्षा कक्ष में अनुमति मिल गई. उसके बाद हस्ताक्षर में मुन्ना भाई की चोरी पकड़ी गई. परीक्षा केंद्र में शिक्षकों ने मुन्ना भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.
जांच में हुआ खुलासा: जांच में खुलासा हुआ कि प्रवेश पत्र और आधार कार्ड से रासा की सूची में लगी परीक्षार्थी की फोटो मैच नहीं हो रही थी. इसी दौरान शिक्षिकाओं को उसे विद्यार्थी पर शक हुआ. उन्होंने तत्काल परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष नोमेंद्र पांडेय को सूचना दी. इसके बाद केंद्राध्यक्ष ने शिक्षकों की मदद से उसी युवक को पकड़ा और उसकी पूरी जांच की. तब यह सामने आया कि परीक्षार्थी का नाम था आमिर हुसैन जिसके स्थान पर सगीर आलम नामक युवक डीएलएड की परीक्षा देने पहुंचा था. युवक को पकड़ कर पर्यवेक्षक द्वारा सिटी कोतवाली थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया. फर्जी मुन्ना भाई के तौर पर परीक्षा देने वाले इस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की तस्दीक में जुट गई.