सतना। आज बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई. इस यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन को लेकर दुःख जताया. साथ ही जमकर निशाना साधा. दरअसल, भगवान राम की तपोभूमि के नाम से फेमस चित्रकूट से बीजेपी ने 2023 चुनाव में जीत का आगाज किया है.
इस सिलसिले में आज चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां तहसील के मिचकुरियन ग्राम में विशाल जन सभा आयोजित की गई. इसमें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव समेत कई बड़े मंत्री शामिल हुए.
क्या बोले जेपी नड्डा:मंच से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान श्री राम की तपोभूमि में आने का अवसर मिला. कमलनाथ ने आवास योजना की लिस्ट दिल्ली नहीं पहुंचने दी थी.पिछले 3 सालों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेहनत करके मध्य प्रदेश को आवास योजना में नंबर वन बनाया है."
उन्होंने कहा, "कमलनाथ की सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार थी, मैं अंत में एक बात की चर्चा कर रहा हूं. जो कि बड़े दुख और आक्रोशित होकर कहना पड़ रहा है. हम लोग तो देश के कार्य में जुटे हुए हैं, यह NDA का गठबंधन मोदी जी के नेतृत्व में पूरी ताकत से भारत विकसित राष्ट्र के रूप में बढ़ाने के लिए लगा हुआ है.