Lokayukta Action: सतना में रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रु की रिश्वत लेते सरंपच और वार्ड सदस्य रंगे हाथों गिरफ्तार - मध्यप्रदेश की ताजा खबर
सतना में रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई करते हुए एक सरपंच समेत उसके साथी सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरंपच को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
सतना.शहर में रीवा लोकायुक्त की एक बड़ी कार्रवाई हुई. यहां जिले के अमरपाटन इलाके के चुरहटा गांव की पंचायत में सरपंच की तरफ से भूमि समतलीकरण को लेकर भू स्वामी से ढाई लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. आज रीवा लोकायुक्त की टीम ने सरपंच और वार्ड क्रमांक 16 के सदस्य को रंगे हाथो प्रथम किस्त 50 हजार रुपए की लेते हुए ट्रैप कर लिया. आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला:मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा इलाके के अंतर्गत चुरहटा गांव की पंचायत सरपंच संजीव लोचन सिंह और गांव के वार्ड क्रमांक 16 के सदस्य सुरेश कुमार साकेत की तरफ से राजीव तिवारी (पिता सीताराम तिवारी) से चुरहटा ग्राम में उनकी भूमि समतलीकरण के एवज में ढाई लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी.
पीड़ित ने इसके लिए रीवा लोकायुक्त में मामले की शिकायत दर्ज करवाई. मामले की शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने चोरहटा के पंचायत भवन पहुंचकर कार्रवाई की. आरोपी सरपंच संजीव लोचन सिंह और उनके साथी सुरेश कुमार साकेत को रंगे हाथों 50 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया.
इस बारे में लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने बताया- "राजीव तिवारी ने चोरहटा ग्राम में भूमि के समतलीकरण को लेकर सरपंच द्वारा ढाई लाख रुपए रिश्वत की माग करने की शिकायत की गई थी. शिकायत का सत्यापन करते हुए आज सरपंच संजीव लोचन सिंह और वार्ड सदस्य सुरेश कुमार साकेत को रंगे हाथों ढाई लाख रुपए की पहली किश्त 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा. दोनो आरोपियों को रीवा लोकायुक्त कार्यालय ले जा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है."