मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna News: मैहर केजेएस फैक्टरी में हादसा, साइलो में काम करते वक्त गिरने से एक कर्मचारी की मौत - KJS cement factory

सतना जिले के मैहर केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कर्मचारी साइलो में काम करते वक्त 60 फीट की ऊंचाई से गिर गया, जिसकी स्पॉट पर ही मौत हो गई. (KJS cement factory One worker died)(Satna News)

मैहर केजेएस फैक्टरी में हादसा
KJS cement factory

By

Published : Nov 4, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 4:13 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले की मैहर स्थित केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार को एक बार बड़ा हादसा हो गया. यहां केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में साइलो में काम करते वक्त अचानक एक कर्मचारी 60 फीट की ऊंचाई से जमीन में जा गिरा, उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक कर्मचारी बिहार का रहने वाला था: मृतक कर्मचारी का नाम आबिद हुसैन बताया जा रहा है, जो कि बिहार के गिरगिटा गांव का निवासी था. वह केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में सेफ्टी इंचार्ज के रूप में कार्यरत था. आज शुक्रवार को वह फैक्ट्री के अंदर साइलो में चढ़कर कार्य कर रहा था, इसी दौरान अचानक वह करीब 60 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया और चंद मिनटों में ही उसकी मौत हो गई.

मैहर केजेएस फैक्टरी में हादसा

MP Satna Bulldozer Action: महिला को पीटकर गांव में अर्धनग्न घुमाने के आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर

बिना सेफ्टी किट के कार्य कर रहा था मृतक:बताया जा रहा है कि मृतक फैक्ट्री के अंदर बिना सेफ्टी किट के कार्य कर रहा था. मृतक के शव को पीएम और पंचनामा कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. वहीं उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. बहरहाल, केजेएस सीमेंट फैक्ट्री में अक्सर हादसे होते रहते हैं, कहीं ना कहीं फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आती रही है. इसके पहले भी फैक्ट्री के अंदर ऐसे ही कई लोगों की मौत हो चुकी है. (KJS cement factory One worker died)(Satna News)

Last Updated : Nov 4, 2022, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details