मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna News: राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, वन विभाग ने कोर्ट में किया पेश - madhya pradesh news

मझगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलेहा ग्राम में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने के मामले में 3 आरोपियों को वन विभाग ने अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है. मझगवां वन परिक्षेत्र के रेंजर पंकज दुबे ने बताया कि सभी को न्यायालय में पेश किया गया.

Satna News
3 आरोपियों ने राष्ट्रीय मोर को उतारा मौत के घाट

By

Published : Apr 27, 2023, 9:43 PM IST

सतना।मझगवां थाने के अंतर्गत सलेहा ग्राम में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन युवक खेतों में जाल डालकर राष्ट्रीय पक्षी मोर को फंसाने का प्रयास कर रहे थे, जैसे ही उस जाल में एक मोर फंसा तीनों आरोपियों ने मिलकर उस मोर को पकड़ा और उसका गला घोट कर हत्या कर दी.

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारः जब इस घटना पर स्थानीय लोगों की नजर गई तो, लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों को धर दबोच लिया. इनमें से पकड़े गए आरोपी सुनील कुमार, राजेंद्र रावत, नरेंद्र कुमार कोल हैं, तीनों आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने मरे हुए मोर को जब्त कर लिया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपियों को न्यायालय में किया पेशः इस बारे में मझगवां वन परिक्षेत्र के रेंजर पंकज दुबे ने बताया कि "सलेहा ग्राम में 3 आरोपियों के द्वारा एक मोर पक्षी को गला घोट कर मार दिया गया है, जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. सभी को न्यायालय में पेश किया गया."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details