सतना।मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के कर्मचारी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. इस मामले में विभागीय अधिकारी भी खामोश हैं. मामला मैहर के देराजनगर का है. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मध्य प्रदेश के देराजनगर में कंप्यूटर ऑपरेटर की भूमिका पर किसान सवाल उठा रहे हैं. पीओएस मशीन से स्लिप इसी ऑपरेटर द्वारा निकाली जाती है. जो बाद में पर्ची के पीछे किसानों को देने वाली मात्रा दर्ज कर देता है. इसके बाद स्टॉक से उतनी मात्रा ही किसान को दी जाती है, जितनी पर्ची के पीछे दर्ज होती है.
इसलिए कालाबाजारी का शक :इस मामले में कंप्यूटर आपरेटर का कहना है कि अगर किसी किसान का फिंगर नही लगता तो हम अधिक निकाली हुई खाद उसे दे देते हैं. अब सवाल यह है कि जब बिना फिंगर लगाए खाद देना ही नहीं है तो निकाली हुई खाद की कहीं कालाबाजारी तो नहीं की जा रही. पहले मामले के अनुसार रामनगर के देवदहा निवासी ब्रजलाल सिंह वैस के नाम पर यूरिया की पर्ची काटी गई. पीओएस मशीन में 20 बोरी दर्ज की गईं. जिसका रेट 5330 रुपए हुआ. वहीं इसी पर्ची में तीन बोरी यूरिया हाथ से लिखकर दिया गया. इस पर्ची में दर्ज 17 बोरी यूरिया कहां गईं? किन किसानों के नाम पर इसका एडजेस्टमेंट किया गया. क्या ऑपरेटर किसी प्राइवेट दुकान से मिलीभगत कर यह खेल-खेल रहा है.