मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna News: निजी स्कूल में बच्ची का एडमिशन नहीं देने की शिकायत, महिला की शिकायत पर DEO ने DPC को सौंपी जांच - महिला ने की स्कूल की शिकायत

सतना शहर के बीचोंबीच एक निजी विद्यालय में हिंदू समाज की बच्ची को दाखिला को नहीं दिया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि बच्ची को दाखिला देने के लिए हिंदू-मुस्लिम का वास्ता दिया जा रहा. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची. उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात की है.

Satna News
निजी स्कूल में बच्ची का एडमिशन नहीं देने की शिकायत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 6:16 PM IST

निजी स्कूल में बच्ची का एडमिशन नहीं देने की शिकायत

सतना।हिंदू बच्ची को दाखिला नहीं देने का आरोप मोहम्मदिया अहसानिया हायर सेकेंडरी स्कूल पर है. वर्तमान में इस विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक करीब 121 बच्चे अध्यनरत हैं. विगत 4 माह पहले इस विद्यालय में गुप्ता समाज की हिंदू बच्ची का कक्षा एक में एडमिशन कराने के लिए उसकी मां विद्यालय पहुंची थी, लेकिन उसकी 6 वर्ष की बच्ची का विद्यालय प्रबंधन द्वारा एडमिशन के लिए लगातार आनाकानी की गई. मासूम बच्ची की मां विद्यालय के करीब चार माह से चक्कर काट रही है, लेकिन अभी तक उसकी बच्ची का दाखिला विद्यालय में नहीं दिया गया.

डीईओ से की शिकायत :बच्ची की मां लोगों का खाना बनाने का कार्य करती है और बच्ची के पिता राजस्थान में मजदूरी रहे हैं. इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास भी पहुंच चुकी है. मामले की जांच डीपीसी को सौंप दी गई है. 1987 से प्रदेश सरकार के पूर्व वित्त मंत्री रहे सईद अहमद विद्यालय के चेयरमैन हैं. जबकि उनके पिता बैरिस्टर गुलशेर अहमद इस विद्यालय के चेयरमैन रहे हैं. बैरिस्टर कुलशेर अहमद कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

4 माह से प्रवेश के लिए परेशान :बच्ची की मां ने बताया कि एहसानियां विद्यालय में 4 महीने से चक्कर काट रहे हैं. अभी वर्तमान में 14 अगस्त को बोला गया कि आपकी बच्ची को एडमिशन विद्यालय में नहीं दिया जाएगा. हमारे पूरे दस्तावेज भी कंप्लीट हैं. जून-जुलाई से हम विद्यालय के चक्कर काट रहे हैं. बच्ची का एडमिशन कक्षा 1 में किया जाना है, लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा. इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि एहसानिया विद्यालय में एक बच्ची के प्रवेश के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी. इसकी जांच डीपीसी को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details