मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Satna Murder News: सरपंच के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या, सिर को पत्थरों से कुचला, आरोपियों का सुराग नहीं लग सका - आरोपियों को सुराग नहीं लग सका

सतना जिले क़े कोटर थाना क्षेत्र तिहाई ग्राम सरपंच पुत्र की हत्या से सनसनी फैल गई. सरपंच के बेटे का शव खदान के पास मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. सिर कुचलकर हत्या की गई है.

Satna Murder News
सरपंच के बेटे की निर्मम तरीके से हत्या, सिर को पत्थरों से कुचला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 11:10 AM IST

सतना।सतना जिले में सरपंच के बेटे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. तिहाई ग्राम निवासी प्रमोद दहिया उम्र 25 वर्ष का शव गांव में केमरी खदान के पास मिला. सुबह चरवाहों ने जब शव देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी भेजी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उसके सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया है. डॉग स्क्वायड टीम ने भी आसपास मौके का निरीक्षण किया. हत्यारों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पहाड़ पर मिली डेडबॉडी :पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों का सुराग लगाना शुरू कर दिया है. इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह प्रमोद दहिया का शव केमरी पहाड़ में मिला था. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर कोटर थाना पुलिस पहुंच गई, जिसमे जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम तिहाई का सरपंच रेवतीरमण दहिया का पुत्र प्रमोद दहिया बीती रात घर में खाना खाकर अपने कमरे में चला गया, उसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा. सुबह चरवाहों ने प्रमोद का शव पहाड़ पर देखा.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई लोगों से की पुलिस ने पूछताछ :पुलिस का कहना है कि अभी तक हत्या के आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई है. इसके साथ ही गांव में उसके करीबियों से बातचीत की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी किसी से कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी. जिसने सबसे पहले शव देखा उन चरवाहों से भी विस्तार से बात की है. कई लोगों से बात करने के बाद भी कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है. हर बिंदुओ पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details